कार्य का विवरण |
AS PER DEPARTMENTAL REQUIREMENT
|
अपेक्षित अनुभव
|
|
कार्य स्थल:
|
क्रमांक | राज्य | जनपद |
1 | उत्तर प्रदेश, | समस्त |
|
अन्य विवरण
|
अभ्यर्थियों को डिपो इंचार्ज (डिपो प्रभारी) के पद की परीक्षा हेतु आवेदित अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन के पष्चात् आवेदन की प्रति एव शैक्षिक योग्यता से संबंधित अर्ह दस्तावेज एवं कार्यानुभव के साथ सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क की भुगतान के लिये सेवाप्रदाता द्वारा बताई गई वेबसाईट www.vanshikahr.in पर दिये गये क्यू॰आर॰ कोड पर भुगतान कर समस्त अभिलेखों एवं भुगतान की प्रति के साथ सेवाप्रदाता की वेबसाइट पर उल्लेखित ई-मेल आई॰ डी॰ पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा परीक्षा शुल्क एवं समस्त अर्हता विषयक दस्तावेजों को सेवाप्रदाता की वेबसाइट पर उल्लेखित ई-मेल आई॰ डी॰ पर उपलब्ध नहीं किया जाता है तो उस स्थिति में उनका अभ्यर्थन (आवेदन) निरस्त माना जायेगा तथा ऐसे अभ्यर्थियों की फीस वापसी की कार्यवाही सेवाप्रदाता द्वारा अनिवार्य रुप से की जायेगी। सभी सीटों पर उत्तर प्रदेश शासनादेश अनुसार आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी एवं आरक्षित वर्ग को आयु में छूट उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश अनुसार प्रदान की जायेगी । रिक्त विवरण हेतु संलग्न PDF अवश्य पढ़े ।
|