कार्य का विवरण |
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम(UPSRTC) हेतु परिचालक (Conductor) की आवश्यकता है।शैक्षिक योग्यता एवं अधिमानी अर्हता इण्टरमीडियट उत्तीर्ण एवं केन्द्र/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थाओं से निर्गत सी०सी०सी० प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के आधार पर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।
अतिरिक्त अधिमानी अर्हता एन०सी०सी०बी प्रमाण पत्र तथा भारत स्कॉउट एवं गाइड के राज्य / राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों को, दोनों में से किसी भी प्रमाण-पत्र के होने पर, इण्टरमीडिएट के प्राप्त प्राप्ताकों में 05 प्रतिशत का वेटेज मेरिट निर्धारण में दिया जायेगा।
क्षेत्र गाज़ियाबाद
रिक्ति 147 (क्रमशः सामान्य वर्ग 59, अ०पि० वर्ग० 39, अनु० जाति 31, अनु०जन० 03 एवं EWS हेतु 15 पद आरक्षित है। )
न्यूनतम् आयु न्यूनतम् आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष( अ०पि०व०/अनु०जाति/अनु०जन० को शासनादेश के अनुरुप आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट) ।
|
कार्य स्थल:
|
क्रमांक | राज्य | जनपद |
1 | उत्तर प्रदेश, | गाजियाबाद, |
|
अन्य विवरण
|
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम(UPSRTC) हेतु परिचालक (Conductor) की आवश्यकता है।शैक्षिक योग्यता एवं अधिमानी अर्हता इण्टरमीडियट उत्तीर्ण एवं केन्द्र/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थाओं से निर्गत सी०सी०सी० प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के आधार पर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।
अतिरिक्त अधिमानी अर्हता एन०सी०सी०बी प्रमाण पत्र तथा भारत स्कॉउट एवं गाइड के राज्य / राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों को, दोनों में से किसी भी प्रमाण-पत्र के होने पर, इण्टरमीडिएट के प्राप्त प्राप्ताकों में 05 प्रतिशत का वेटेज मेरिट निर्धारण में दिया जायेगा।
क्षेत्र गाज़ियाबाद
रिक्ति 147 (क्रमशः सामान्य वर्ग 59, अ०पि० वर्ग० 39, अनु० जाति 31, अनु०जन० 03 एवं EWS हेतु 15 पद आरक्षित है। )
न्यूनतम् आयु न्यूनतम् आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष( अ०पि०व०/अनु०जाति/अनु०जन० को शासनादेश के अनुरुप आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट) ।
|