भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड में कनिष्ठ सहायक के रिक्त पद पर इच्छुक अभ्यर्थी www.bel-india.in पर आवेदन कर सकते है। View PDF     उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पषु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधन संस्थान, मथुरा(उ0प्र0) के कुलपति के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन www.upgovernor.gov.in पर आमंत्रित करने के संबंध में सूचना । ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ(उ.प्र.) के कुलपति के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन www.upgovernor.gov.in पर आमंत्रित करने के संबंध में सूचना।     भारतीय वायु सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु इनटेक 01/2026 में आवेदन करने हेतु https://agnipathvayu.cdac.in/ पर क्लिक करें। सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे पंजीयन के समय हाई स्कूल एवं उससे ऊपर की समस्त शैक्षिक/ तकनीकी योग्यताएं पोर्टल में प्रविष्ट करें। यदि केवल उच्चतम शैक्षिक/ तकनीकी योग्यता की ही पोर्टल में प्रविष्टि की जाएगी तो आप किसी निम्न योग्यता की रिक्ति हेतु आवेदन नहीं कर पाएंगे। उदाहरणार्थ यदि आपने पोर्टल में केवल एम.ए. की प्रविष्टि की है तो किसी ऐसी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे जिसमें बी.ए., इंटरमीडिएट अथवा हाई स्कूल योग्यता वांछित हो।

Job Seekers

Employer

Jobs

Contract