रोजगार मेला-2016 :
- लखनऊ में दिनांक 16 मई से दिनांक 19 मई 2016 तक वृहद् रोजगार मेले का आयोजन |
- रोजगार मेला चार केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा जो निम्नवत हैं-
- गोएल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट इंदिरा नहर के पास ,फैजाबाद रोड ,लखनऊ |
- रामेश्वरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, बख्शी का तालाब ,सीतापुर रोड ,लखनऊ |
- क्षेत्रीय केंद्र इग्नू ,वृन्दावन कॉलोनी ,तेलीबाग ,रायबरेली रोड ,लखनऊ |
- राजकीय औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान,अलीगंज,लखनऊ |
- एक अभ्यर्थी अधिकतम दो पदों हेतु आवेदन कर सकता है |
- रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु पोर्टल sewayojn.up.nic.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य है |
- यदि आप पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं लेकिन रोजगार मेलें में प्रतिभाग करना चाहते है तो पहले पोर्टल पर पंजीकरण कराएँ | पंजीकरण हेतु यूजर मैन्युअल पोर्टल पर उपलब्ध है |
- आवेदन के उपरांत अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के सम्बन्ध में सूचना SMS एवं e-mail के माध्यम से प्रेषित की जायेंगी |
- अर्ह अभ्यर्थी साक्षात्कार में प्रतिभाग करने हेतु प्रवेश पत्र पोर्टल के डैशबोर्ड से प्रिंट कर सकते हैं |
- साक्षात्कार में सफल होने की सूचना अभ्यर्थी को SMS , E-Mail एवं उसके डैशबोर्ड पर प्रेषित कर दी जाएगी |
-
सभी अभ्यर्थी परीक्षा / साक्षात्कार के समय अपने दो नवीनतम बायोडाटा, समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छाया प्रति, पहचान पत्र एवं उसकी छाया प्रति तथा पासपोर्ट साइज़ के दो फोटोग्राफ भी साथ लेकर आये |
Notes :
इस हेतु आपको कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा |