रोजगार मेला :

प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के प्रयास किये जा रहे हैं .सेवायोजन कार्यालयों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें नियोजक अपनी आवश्कतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करते हैं.तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी अपनी इच्छानुसार संस्थान/कंपनी चयन करने की सुविधा उपलब्ध रहती है.

रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने हेतु सर्वप्रथम जॉब सीकर को सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. बेरोजगार अभ्यर्थियों के समान ही नियोजकों के भी उक्त पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है .पंजीकरण के उपरांत नियोजक अपने संस्थान की रिक्तियों को सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड कर सकते है. उक्त अधिसूचित रिक्तियों के सापेक्ष जिन बेरोजगार अभ्यर्थियों की प्रोफाइल मैच करती है उनको सिस्टम जनरेटेड मेल प्रेषित हो जाएगी कि आपकी शैक्षिक योग्यता ,कौशल एवं अनुभव के अनुरूप रिक्तियां पोर्टल पर अपलोड की गयी है. अत: आप “प्रथम आओ प्रथम पाओ” के आधार पर निर्धारित संख्या तक आवेदन कर सकते है.ऐसे आवेदित अभ्यर्थियों की सूची नियोजक एवं एडमिन पैनल पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था भी पोर्टल पर की गयी है. नियोजक द्वारा उक्त सूची के आधार पर अपनी आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को सॉर्ट लिस्ट किया जा सकेगा. ऐसे सॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी द्वारा ई-मेल के माध्यम से रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किये जाने की व्यवस्था की गयी है. रोजगार मेलों का आयोजन सम्बंधित जनपद स्तरीय समिति द्वारा सम्पादित किया जायेगा. चयन के उपरांत नियोजक चयनित अभ्यर्थियों की सूची सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें जिसको उनके द्वारा उक्त पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा.

प्रदेश में चल रहे रोजगार मेले की सूची :-

क्रमांकरोजगार मेला आई०डी०प्रारंभ दिनांकअंत दिनांकमेला का स्तरज़िला (यदि ज़िला स्तर है तो)रोजगार मेले का स्थान
1 10600 30/11/2024 30/11/2024 ज़िला स्तर सम्भल रोजगार मेला एस0 एम0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौसी के प्रागंण में लगाया जाना प्रस्तावित है। सभी रोजगार पाने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करने के उपरांत प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेला निःशुल्क है। प्रतिभाग करें
2 10601 30/11/2024 30/11/2024 ज़िला स्तर हमीरपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुमेरपुर , हमीरपुर प्रतिभाग करें
3 10591 28/11/2024 28/11/2024 ज़िला स्तर हाथरस श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नवीपुर रोड, बस स्टैंड के पास, हाथरस प्रतिभाग करें
4 10602 27/11/2024 27/11/2024 ज़िला स्तर फर्रूखाबाद Zila Sewayojan Karyalaya, Fatehgarh प्रतिभाग करें
5 10599 23/11/2024 23/11/2024 ज़िला स्तर हमीरपुर जिला सेवायोजन कार्यालय हमीरपुर , उ०प्र० प्रतिभाग करें