रोजगार मेला :

प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के प्रयास किये जा रहे हैं .सेवायोजन कार्यालयों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें नियोजक अपनी आवश्कतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करते हैं.तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी अपनी इच्छानुसार संस्थान/कंपनी चयन करने की सुविधा उपलब्ध रहती है.

रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने हेतु सर्वप्रथम जॉब सीकर को सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. बेरोजगार अभ्यर्थियों के समान ही नियोजकों के भी उक्त पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है .पंजीकरण के उपरांत नियोजक अपने संस्थान की रिक्तियों को सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड कर सकते है. उक्त अधिसूचित रिक्तियों के सापेक्ष जिन बेरोजगार अभ्यर्थियों की प्रोफाइल मैच करती है उनको सिस्टम जनरेटेड मेल प्रेषित हो जाएगी कि आपकी शैक्षिक योग्यता ,कौशल एवं अनुभव के अनुरूप रिक्तियां पोर्टल पर अपलोड की गयी है. अत: आप “प्रथम आओ प्रथम पाओ” के आधार पर निर्धारित संख्या तक आवेदन कर सकते है.ऐसे आवेदित अभ्यर्थियों की सूची नियोजक एवं एडमिन पैनल पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था भी पोर्टल पर की गयी है. नियोजक द्वारा उक्त सूची के आधार पर अपनी आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को सॉर्ट लिस्ट किया जा सकेगा. ऐसे सॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी द्वारा ई-मेल के माध्यम से रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किये जाने की व्यवस्था की गयी है. रोजगार मेलों का आयोजन सम्बंधित जनपद स्तरीय समिति द्वारा सम्पादित किया जायेगा. चयन के उपरांत नियोजक चयनित अभ्यर्थियों की सूची सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें जिसको उनके द्वारा उक्त पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा.

प्रदेश में चल रहे रोजगार मेले की सूची :-

क्रमांकरोजगार मेला आई०डी०प्रारंभ दिनांकअंत दिनांकमेला का स्तरज़िला (यदि ज़िला स्तर है तो)रोजगार मेले का स्थान
1 10677 30/05/2025 31/05/2025 ज़िला स्तर कौशाम्बी मंझनपुर ब्लाक परिसर प्रतिभाग करें
2 10676 28/05/2025 29/05/2025 ज़िला स्तर कौशाम्बी मूरतगंज ब्लाक परिसर प्रतिभाग करें
3 10675 26/05/2025 27/05/2025 ज़िला स्तर कौशाम्बी सिराथू ब्लाक परिसर प्रतिभाग करें
4 10668 23/05/2025 24/05/2025 ज़िला स्तर हाथरस खंड विकास कार्यालय, हाथरस, हाथरस (एस० आई ०एसo सिक्योरिटी गार्ड भर्ती शिविर) प्रतिभाग करें
5 10674 23/05/2025 24/05/2025 ज़िला स्तर कौशाम्बी कडा ब्लाक परिसर प्रतिभाग करें
6 10667 21/05/2025 22/05/2025 ज़िला स्तर हाथरस खंड विकास कार्यालय, सादाबाद, हाथरस (एस० आई ०एसo सिक्योरिटी गार्ड भर्ती शिविर) प्रतिभाग करें
7 10673 21/05/2025 22/05/2025 ज़िला स्तर कौशाम्बी चायल ब्लाक परिसर प्रतिभाग करें
8 10666 19/05/2025 20/05/2025 ज़िला स्तर हाथरस खंड विकास कार्यालय, सिकंदराराउ, हाथरस (एस० आई ०एसo सिक्योरिटी गार्ड भर्ती शिविर) प्रतिभाग करें
9 10669 19/05/2025 19/05/2025 ज़िला स्तर फर्रूखाबाद Jila Sewayojan Karyalaya, Fatehgarh प्रतिभाग करें
10 10672 19/05/2025 20/05/2025 ज़िला स्तर कौशाम्बी नेवादा ब्लाक परिसर प्रतिभाग करें
11 10671 16/05/2025 17/05/2025 ज़िला स्तर कौशाम्बी बारा कौशाम्बी ब्लाक परिसर प्रतिभाग करें
12 10670 13/05/2025 14/05/2025 ज़िला स्तर कौशाम्बी सरसवां ब्लाक परिसर प्रतिभाग करें
13 10665 12/05/2025 13/05/2025 ज़िला स्तर हाथरस खंड विकास कार्यालय, सासनी, हाथरस (एस० आई ०एसo सिक्योरिटी गार्ड भर्ती शिविर) प्रतिभाग करें
14 10678 10/05/2025 10/05/2025 ज़िला स्तर बलिया RAJKIY POLYTECHNIC BASHDHIH BALLIA प्रतिभाग करें